Delhi Shahi Eidgah

Taal Thok Ke: बलिदानी का सम्मान... वक्फ क्यों परेशान?

Submitted by webmaster on Fri, 09/27/2024 - 19:35
Body
Taal Thok Ke: देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वालों के सम्मान पर किसी को कोई ऐतराज होना चाहिए. हम बात कर रहे हैं रानी लक्ष्मीबाई की. जिनकी प्रतिमा दिल्ली में सदर बाजार की ईदगाह मस्जिद के पास लगनी है. पहले ईदगाह कमेटी ने मूर्ति लगने का विरोध किया कहा ये तो हमारी जमीन है. और यहां किसी का भी बुत नहीं लग सकता. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने न सिर्फ मामले को खारिज किया बल्कि फटकार लगाते हुए माफी मांगने के लिए भी कहा था. कि आखिर एक स्वतंत्रता सेनानी की. देश की गौरव की. प्रतिमा को धार्मिक चश्में से क्यों देखा जा रहा है.इसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए. बात समतल हो गई थी. और अब ईदगाह के सामने DDA की जमीन पर मूर्ति बनने का काम भी शुरु हो गया था. लेकिन अचानक MCD का एक अधिकारी आता है और काम रुकवा देता है. लेकिन क्यों किसके कहने पर ये किसी को नही पता. तो आखिर वो कौन है जो नहीं चाहता कि रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति बने. कल भी मूर्ति को लेकर बड़ी अफवाह फैली थी. पुलिस को ईदगाह मस्जिद के आसपास बड़ी सूझबूझ से काम लेना पड़ा. क्या इसके पीछे सियासत है या कोई डर. इस पर सियासत भी खूब हो रही है. बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी इस पर आमने सामने हैं. क्या ऐतराज है, कौन क्या कर रहा है.
Date Aired
Date Published
Date Updated
Section Type
Thumbnail
Taal Thok Ke: बलिदानी का सम्मान... वक्फ क्यों परेशान?
Video Url
https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_NEWS/2709_KS_ZN_TAAL_THOK_KE_FULL.mp4/index.m3u8
Language