fail quality test

पैरासिटामोल समेत 53 दवाएं, क्वालिटी टेस्ट में फेल

Submitted by webmaster on Thu, 09/26/2024 - 17:50
Body
पैरासिटामॉल, पैन डी ये ऐसी दवाएं है जिसका इस्तेमाल देश के लगभग हर घर में होता है.आप भी खाते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दवा आपको ठीक करने की जगह और बीमार कर सकती है. जी हां पैरासिटामॉल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. और इन दवाओं में वो दवाएं भी शामिल जिन्हें अक्सर हम ब्लड प्रेशर या शुगर बढ़ने पर खाते थे. हम ये मानकर चलते थे कि इन दवाओं से हमे आराम मिलेगा. लेकिन ये सभी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो चुकी है. ये तो रही क्वालिटी टेस्ट की बात लेकिन एक ऐसा भी मामला सामने आया है जहां टैल्कम पाउडर को जमाकर दवाइयां बनाई जाती थी. और देश के अलग अलग राज्यों बेची भी जाती थी. मरीज को लगता था कि वो दवा खा रहा है और जल्द ही ठीक हो जाएगा. उसे क्या पता कि वो बीमार को बढ़ाने वाली दवा खा रहा है और इस रैकेट का खुलासा हुआ है. नागपुर ग्रामीण पुलिस की एक चार्जशीट से. सवाल है कि घटिया क्वालिटी की दवा और नकली दवाओं के रैकेट का इलाज क्या है.
Date Aired
Date Published
Date Updated
Section Type
Thumbnail
पैरासिटामोल समेत 53 दवाएं, क्वालिटी टेस्ट में फेल
Video Url
https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_NEWS/2609_KS_ZN_DAWAI_DEBATE_FULL_3PM.mp4/index.m3u8
Language

देश के 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई

Submitted by webmaster on Thu, 09/26/2024 - 12:00
Body
देश में 53 दवाएं सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्डस कंट्रोल की जांच में फेल हो गई हैं. इनमें पैरासिटामोल भी शामिल है. जिसका इस्तेमाल आप दर्द-बुखार के रूप में करते हैं. CDSCO ने अपनी नई नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी अलर्ट लिस्ट में 53 दवाओं के नाम डाले हैं. इस लिस्ट में विटामिन C और D3 की गोलियां शेलकल, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटासिड Pan-D, पैरासिटामॉल 500 MG, डायबिटीज की दवा ग्लीमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मीसैरटैन शामिल हैं. पेट में इंफेक्शन के इलाज की दवा मेट्रोनिडैज़ोल भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है. CDSCO ने क्वालिटी टेस्ट में फेल दवाओं की 2 लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 48 दवाएं हैं. जबकि दूसरी लिस्ट में 5 दवाएं हैं. दूसरी लिस्ट में जिन 5 दवाओं के नाम हैं. उनमें इसे बनाने वाली कंपनियों के जवाब भी शामिल किये गए हैं. कंपनियों ने अपने जवाब में कहा है कि प्रोडक्ट का बैच उनके यहां से नहीं तैयार किया गया है और ये दवा नकली है.
Date Aired
Date Published
Date Updated
Section Type
Thumbnail
देश के 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई
Video Url
https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_NEWS/2609_ZN_NS_MEDICINE_9AM.mp4/index.m3u8
Language